न्यूज डेस्क: देवरिया समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने घटिया सड़क निर्माण, उसमें हो रहे कमीशन के खेल व भ्रष्टाचार को लेकर अपने ही विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र चौरसिया और भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है।
बीजेपी विधायक के क्षेत्र में हो रहे सड़को का घटिया निर्माण: मनीष सिंह
सपा प्रवक्ता ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले की रामपुर कारखाना विधानसभा के गौरकोठी गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा मानकविहीन व बेहद घठिया सड़क निर्माण करवाया जा रहा था, लेकिन वहां की सजग और जागरूक जनता ने निर्माण कार्य रोक कर इसका विरोध किया है। घटना की विडिओ भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। घटिया निर्माण के चलते लोगों में क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया और भाजपा सरकार दोनों के लिए जबरजस्त नाराजगी है।
ठेकेदारों से कमीशन की कमाई में जुटे सांसद और विधायक: सपा प्रवक्ता
सपा प्रवक्ता ने कहा कि ये केवल एक गांव या एक विधानसभा का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का हाल है। भाजपा के विधायक, सांसद और नेता सब ठेकेदारों से मोटा कमीशन लेकर उनके लिए दलाली करने में लगे हैं। मोटे कमीशन और दलाली के चलते ही घठिया निर्माण के बाद भी ठेकेदारों का भुगतान हो जाता है और भाजपा के नेता जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर उसका बन्दरबांट करने का खेल खेल रहे हैं।
सड़क निर्माण के नाम पर जिले में हो रही विभागों से वसूली: मनीष
सपा प्रवक्ता ने कहा कि देवरिया जनपद के सारे विधायक लोक निर्माण विभाग से वसूली करने में लगे हैं। इस सम्बन्ध में मैं पहले भी कई खुलासे कर चूका हूं कि कैसे ये लोग सारे टेंडर मैनेज करवाने का खेल करते हैं। उन्होंने आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के गोरखपुर मंडल के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह की चिट्ठी और विडियो का हवाला देते हुए पीडब्लूडी विभाग के ठेकों को मैनेज करने के लिए भाजपा के सभी विधायकों पर कमीशन लेने की बात दोहराई।
सपा प्रवक्ता मनीष सिंह ने कहा कि इस घटना ने न केवल रामपुर करखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया के कमीशन के खेल को एक बार फिर उजागर किया है बल्कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के दावों की पोल खोल दी है। सपा प्रवक्ता ने मांग की है कि मामले की ईमानदारी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और सरकार क्षेत्र की देवतुल्य जनता को बेहतर आवागमन के लिए अच्छी और गुणवत्ता वाली सड़क बनवाए।